नेशनल गेम्स 2024ः उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने वुशु में जीता ब्रॉन्ज, पदक तालिका में हुई एंट्री

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। 38वें नेशनल गेम्स की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड ने पदक तालिका में अपना खाता खोल दिया है। 29 जनवरी को हुए वुशु के रेगुलर इवेंट चांगक्वान फीमेल प्रतियोगिता में मणिपुर की टोंगब्राम साया चानू ने 8.82 प्वाइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि मणिपुर की ही खेइदेम पंथोई देवी ने 8.10 प्वाइंट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने 7.24 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश के लिए पहली उपलब्धि दर्ज की।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: घर में शिवलिंग स्थापना के शुभ समय और पूजन विधि

उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत ज्योति वर्मा बागेश्वर जिले की रहने वाली हैं और लंबे समय से अपने कोच अंजना रानी के साथ वुशु की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने सितंबर 2024 में वर्ल्ड सीनियर नेशनल चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और गोवा नेशनल गेम्स में भी हिस्सा लिया था।

उनकी इस उपलब्धि से उत्तराखंड की वुशु टीम में खुशी का माहौल है। कोच अंजना रानी ने बताया कि टीम ने कड़ी मेहनत की है, जिसका परिणाम ब्रॉन्ज मेडल के रूप में सामने आया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज खुद उतरे मैदान में

अन्य मुकाबलों में, पुरुष वर्ग में एसएससीबी सर्विस टीम के मयंगलंबम सूरज सिंह ने 9.44 प्वाइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि मणिपुर के सालाम मार्शल सिंह ने 9.11 प्वाइंट के साथ सिल्वर और दिल्ली के सुमित पुलामी ने 8.78 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440