राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रैली को दिखाई हरी झंडी

खबर शेयर करें

National Road Safety Week: Transport Department officials flagged off the rally

Ad Ad

समाचार सच, हल्द्वानी। सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी तक) मनाये जाने वाले को लेकर विभाग के अधिकारियों ने एक रैली को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रों में भ्रमण करवाकर रैली के माध्यम से सुरक्षित यात्रा करने व वाहन चलाते समय निम्न बातों को ध्यान में रखने की जानकारी देने वाली वैन जो आगे चल रही थी व उसके पीछे टैªनिंग स्कूल की टैªनिंग गाड़ियां व दर्जनों युवा दोपहिया वाहनों के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए चल रहे थे। उक्त रैली ने आरटीओ कार्यालय से प्रारम्भ होकर कमलुवागांजा, आम्रपाली इंस्टीट्यूट, ऊंचापुल, मुखानी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इससे पूर्व कार्यालय में ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आरटीओ ‘ई’ नंदकिशोर, आरटीओ ‘ए’ संदीप सैनी, एआरटीओ ‘ई’ रश्मि भट्ट, एआरटीओ ‘ए’ विमल पाण्डे, प्रभारी प्रवर्तन श्याम लटवाल, टीटीओ निखिल शर्मा द्वारा वहां मौजूद टैक्सी मैक्सी यूनियन, केएमओ यूनियन सहित अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी में सड़क यातायात सुरक्षा को लेकर जानकारियां दी। आरटीओ नंदकिशोर ने मौजूद पदाधिकारियों को चार पहिया वाहनों मंे सीट बेल्ट व सहयात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य बताया तथा वाहन चलाने से पहले वाहन की यात्रिंक दशा जांचने व चलते वाहन से शरीर को कोई अंग बाहर ना निकालने के साथ – साथ रात्रि के समय वाहन संचालित करते समय हाई, लो, डीम लाईट का उचित प्रयोग करने के बारे में बताया। वहीं आरटीओ संदीप सैनी ने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग व नशे की हालत में वाहन ना संचालित करने की बात कही। जबकि बिना वैध लाईसेंस धारण किए कोई भी वाहन का प्रयोग ना करें। वहीं भार वाहन में सवारी व वाहन को को गलत तरीके से ओवरटेक ना करने की बात भी कही साथ ही वाहन में कूड़ादान रखना अनिवार्य है। इस बारे में भी बताया। इधर आरटीओ ‘ई’ रश्मि भट्ट ने कहा कि वाहन के सभी प्रपत्र पूरे किए बिना वाहन को संचालित नहीं करना चाहिए ना ही ओवर स्पीड करें साथ ही किसी भी प्रकार के वाहन में ओवल लोडिंग भी ना हो। वहीं एआरटीओ ‘ए’ विमल पाण्डे ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट की अनिवार्यता बताई। अक्सर देखा गया कि दोपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय स्टंट करते हैं ऐसा ना करने की भी बात कही जिससे कभी अपने को तो कभी दूसरे नुकसान होने की ज्यादा संभावना रहती है। अभिभावक भी नाबालिक बच्चों से भी वाहन का संचालन ना करवायें। ऐसा करवाने पर उनपर भारी जुर्माने के साथ जेल जाने का भी प्रावधन है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440