समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी शिल्प कलाकार एवं साहित्यकार नीरज मिश्रा ने एक फिर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। बीते दिवस उन्हेें मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छत्तीसगढ़ ने मिश्रा को शिक्षा एवं साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नीरज मिश्रा को शिल्प कला और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया। पूर्व भी अपनी कार्य क्षेत्र में मिश्रा ने सम्मान पाकर अपने उत्तराखण्ड का मान बढ़ा चुके हैं।
ज्ञात हो कि मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विगत वर्ष किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ साथ विविध क्षेत्रों में संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य प्रबुद्ध जनों के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के प्रोत्साहन हेतु मंच प्रदान करने एवं उन्हें सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन कोविड-19 के चलते हुए ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से 22 मई 2021 को आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, समाजसेवी, शिक्षकों, साहित्यकारों आदि लोगों को सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के 100 लोगों को अलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया गया।
संगठन अध्यक्ष उमेश पांडे ने बताया कि नीरज मिश्रा पिछले 9 वर्षों से शिल्प कला के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। नीरज मिश्रा अवशिष्ट पदार्थों को बेहतरीन रूप देते हैं और लोगों को अपशिष्ट पदार्थों का बेहतरीन उपयोग करना बताते हैं। उन्होंने बताया कि नीरज मिश्रा अभी 500 से ज्यादा वशिष्ठ पदार्थों पर कार्य कर रहे हैं, और इसके अलावा वे पिछले 7 वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीरज मिश्रा साहित्य के क्षेत्र में कई बेहतरीन रचना है लिखते हैं उसमें से नीरज मिश्रा के कुछ रचनाएं हमारे छत्तीसगढ़ के साजा संकलन मैं भी अगले माह प्रकाशित की जाएगी, इसके अलावा अगले महीने होने वाली सेमिनार में नीरज मिश्रा द्वारा अवशिष्ट पदार्थों का उपयोग के बारे में गोष्ठी की जाएगी जिसमें वह अपशिष्ट पदार्थों का बेहतरीन उपयोग करना बताएंगे और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। और उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खत्म होते ही सभी सम्मानित कलाकारों को छत्तीसगढ़ में सम्मानित किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










