हल्द्वानी के नीरज मिश्रा का स्वदेश प्रिसियस रत्न अवार्ड के लिए हुआ चयन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। स्वदेश संस्थान इंडिया (सागर कला भवन) द्वारा आयोजित स्वदेश प्रीशियस रत्न अवॉर्ड (स्वदेश के अनमोल रत्न अवार्ड) के लिए इस बार हल्द्वानी के नीरज मिश्रा का चयन हुआ है। नीरज मिश्रा मूल रूप से चमोली जिले के देवाल के रहने वाले हैं। इस अवार्ड के लिए वे कई सालों से प्रयास कर रहे थे। कड़ी मेहनत के बाद इस साल उन्हें सफलता मिल गई।

यह अवार्ड नीरज मिश्रा को बेहतरीन हस्तकला और शिल्प कला के लिए दिया गया है। वह शिल्प कला के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और उनके कार्य को देखकर इस बार उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया। वह मुख्य रूप से अनावश्यक सामग्रियों का इस्तेमाल करके उन्हें बेहतरीन उपयोग में लाते हैं। यह अवार्ड पिछले कई सालों से अपने देश के कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए दिया जाता है ताकि उनकी अद्भुत कला का परचम पूरे देश में लहराए। इस अवार्ड के लिए पूरे भारत देश से अनमोल कलाकारों को चुना जाता है। इस साल इस अवार्ड के लिए पूरे भारत देश 56 लोगों का चयन हुआ है और इसमें नीरज मिश्रा का नाम 8वे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

नीरज मिश्रा पिछले 8 साल से शिल्प कला मैं कार्य कर रहे हैं और उन्होंने शिल्प कला के क्षेत्र में कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उसमें अपनी जीत दर्ज की। इस बार यह अवार्ड लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन माध्यम से दिया गया। लॉकडॉउन खत्म होने के बाद सभी चयनित कलाकारों को अयोध्या बुलाकर इस अवार्ड से नवाजा जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440