पड़ोसियों ने लगाया एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यूं तो कहा जाता है कि अपने आस पास पड़ोस में व्यवहार बनाकर रहो क्या पता कब कोई किस मुकाम में साथ खड़ा हो जाय। लेकिन यहां मामला ही बिल्कुल उल्टा नजर आ रहा है। यहां दो पड़ोसियों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर के अनुसार अम्बानगर अमरावती कॉलोनी निवासी दीपक सुयाल ने कहा है कि एक अगस्त की रात पड़ोस में रहने वाला सिकन्दर अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा और दरवाजे को जोर – जोर से पीटकर तोड़-फोड़ करने लगा। इस पर जब उसकी मां पुष्पा देवी ने दरवाजा खोला तो सिकन्दर व उसके परिजनों द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच मकान मालिक जितेंद्र हैड़िया ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास में रहने वाले लोगों के बीच-बचाव पर आरोपी धमकी देकर वहां से चला गया। इधर मामले में दूसरी तहरीर सिकन्दर मेहतो की ओर से पुलिस को सौंपी गई, उसका आरोप है कि दीपक सुयाल आये दिन उसके बच्चों के साथ मारपीट करता है। बीते दिवस भी जब उसने बच्चों से मारपीट करने से मना किया तो वह उसके साथ भी मारपीट करने लगा। आरोप है कि दीपक व उसका भाई आये दिन उसकी पत्नी को डराते-धमकाते रहते हैं, साथ ही पत्नी के नहाने के दौरान बाथरूम में ताक-झांक करते हैं। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440