ट्रेन से टकरा कर नेपाली मजदूर की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही एक ट्रेन से टकराकर नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि सुबह नौ बजे हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए एक रेल सेवा आती है। वीरभद्र जेजी ग्लास फैक्ट्री के समीप रेल की पटरी के किनारे मानसिंह (45 वर्ष) निवासी राप्ती, तहसील सल्यान, जिला वामे, नेपाल का सिर ट्रेन से टकरा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 सेवा के जरिए इस व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र से उसकी पहचान की गई। पुलिस उसके स्वजन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों से जब जानकारी ली तो बताया गया कि यह मजदूरी करता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440