समाचार सच, नैनीताल/ रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व ने पर्यटकों को एक नई सौगात दी है। कार्बेट 15 नवम्बर से गर्जिया जोन नाम से एक नया पर्यटन जोन खोलने जा रहा है। इसके लिए एक नवम्बर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग भी शुरू हो रही है। उक्त जानकारी पार्क के निदेशक राहुल दी है। उन्होंने बताया कि नए जोन गर्जिया का कार्य पूरा कर लिया गया है। पर्यटक इस नए जोन में सफारी का आनंद 15 नवम्बर से ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्बेट प्रशासन द्वारा पार्क में 15 नवम्बर से नया पर्यटन जोन खोला जा रहा है, जिसकी तैयारियां अन्तिम चरण में है। पहले इसका नाम रिगौड़ा जोन रखा जा रहा था, परन्तु बाद इसका नाम गर्जिया जोन फाइनल किया गया है। इस जोन के खुलने से रोजगार भी मिलेगा। इससे स्थानीय लोग खुश नजर आ रहे हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440