हल्द्वानी में नन्हे-मुन्नों के लिए नई पहल, सात आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए गए

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिले में पहली बार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हल्द्वानी द्वारा ग्रामीण और यूनाइटेड वे दिल्ली के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए एक नई पहल की गई है। इस पहल के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा और आंगनबाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

पहले चरण में सात आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए गए
इस महत्वपूर्ण योजना के पहले चरण में हल्द्वानी विकासखंड के सात आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है। इनमें गौजाजाली बिचली प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र को विशेष रूप से चुना गया है, जहां बच्चों के लिए 18 कुर्सियां, अलमारी, बोर्ड, लेखन सामग्री, बास्केटबॉल, अन्य खेल उपकरण, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेल सामग्री और दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग प्रदान की गई हैं।

यह भी पढ़ें -   अगर आप मच्छरों से हो गये परेशान तो कहें टाटा, घर पर बनाएं यह जबरदस्त फ्री स्प्रे

बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर कदम
बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार की पहल से बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और उनका मनोबल भी ऊंचा होगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440