नव युवक संघ परिवार ने नम आंखों से किया भगवान गणेश का विसर्जन, अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से गूंजा वातावरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गणेश उत्सव की धूम ने हल्द्वानी को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया! रविवार को नवयुवक संघ परिवार ने बरेली रोड के हिमालय फार्म में स्थापित विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा का भव्य और भावपूर्ण विसर्जन किया। ‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा, मानो आसमान भी बप्पा की विदाई में नम आंखों से शामिल हो गया हो।

छह दिन की भक्ति, भव्य शोभायात्रा
नवयुवक संघ द्वारा आयोजित छह दिवसीय श्री गणेश उत्सव का समापन सोमवार को धूमधाम से हुआ। समिति के सदस्यों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ के साथ भगवान गणपति की पूजा-अर्चना की। इसके बाद बप्पा की भव्य मूर्ति को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजे शानदार वाहन में विराजमान किया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्ति भजनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ रानीबाग के अमृतपुर पहुंचे। सड़कों पर बप्पा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ ने उत्सव को और भी यादगार बना दिया।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के चलते 2 सितंबर को नैनीताल जिले के सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, DM ने दिए सख्त निर्देश

गंगा किनारे भावपूर्ण विदाई
अमृतपुर में गंगा नदी के तट पर भगवान गजानन की विदाई का माहौल ऐसा था कि हर किसी की आंखें नम हो गईं। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से ‘गणपति बप्पा मोरिया’ और ‘अगले बरस तू जल्दी आना’ के जयकारों के साथ बप्पा का विसर्जन किया। गंगा की पवित्र लहरों में विघ्नहर्ता की प्रतिमा को विदाई दी गई, और पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से भर उठा। इस भव्य आयोजन ने न केवल हल्द्वानी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी गणेश भक्ति की अलख जगा दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में फिर हादसा! केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बोल्डर की चपेट में आई बोलेरो, 2 की मौत, 3 घायल

नवयुवक संघ परिवार का संदेश
नवयुवक संघ के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन हर साल बप्पा के प्रति श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। “हमारा उद्देश्य भक्ति के साथ-साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। बप्पा अगले साल फिर आएंगे, और हम और भी भव्य तरीके से उनका स्वागत करेंगे,” एक सदस्य ने उत्साह के साथ कहा। इस उत्सव ने हल्द्वानी में भक्ति, संस्कृति और समुदाय की भावना को नया रंग दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440