दो दिन पूर्व झाड़ियों में मिले नवजात की एसटीएच में मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दो दिन पूर्व लमगड़ा में झाड़ियों में मिले नवजात की एसटीएच में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे का डीएनए सैंपल सुरक्षित रख लिया है। अब इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि दो दिन पूर्व अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में एक नवजात झाड़ियों में पड़ा मिला था। पुलिस ने नवजात को कब्जे में ले लिया। स्वास्थ्य में गिरावट होने पर प्रशासन ने उसे डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। यहां उसका उपचार चल रहा था। अभी पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बच्चे के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास ही कर रहा था कि गुरूवार को उसने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे का डीएनए सैंपल सुरक्षित रख लिया है। डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। इधर पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440