
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बीते रविवार को हर्षोंल्लास से हुआ। यहां रामपुर रोड स्थित शाकुंतलम बैंकट हाल में आयोजित समारोह का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में एसपीसिटी हरवंश सिंह ने सभी नविनिर्वाचित पदाधिकारों को बधाई दी।





सर्व प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे, महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट जी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, उसके बात वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कपिल, कोषाध्यक्ष चंदन साह, संगठन मंत्री योगेश तिवाड़ी, प्रचार मंत्री सोनू केसरवानी ने शपथ ली। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक स्वर में एसोसिएशन तथा व्यापारियों के हित में काम करने की बात कही।
इस दौरान संगठन की ओर से वरिष्ठ टैंट व्यापारी प्रकाश चंद्र भट्ट को व्यापार शिरोमणि तथा युवा टैंट व्यापारी विमल तौलिया को व्यापार रत्न से सम्मानित किया गया। संगठन के चुनाव निष्पक्ष करने पर मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश चंद्र भट्ट जी और सहायक चुनाव अधिकारी सन्नू पांडे का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने भी समारोह को सम्बोंधित किया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के नगर महामंत्री मनोज जायसवाल, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, जिला सयुक्त महामंत्री कौशलेंद्र भट्ट, जिला उपाध्यक्ष लाला जायसवाल, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, उपस्थित रहे। संगठन के सदस्यों में भोला दत्त भट्ट, नंदकिशोर जायसवाल, भय्यू जोशी, विमल तौलिया, अनिल आर्या, जगदीश जोशी, बबलू गुप्ता, नवीन बोहरा, गोपाल भट्ट, राजू भट्ट, भुवन जोशी, गिरीश चंद्र जोशी, हेम चंद्र भगत, छन्नू मियां, हरिओम गुप्ता सहित सभी टेंट व्यापारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440