उत्तराखण्ड मेें सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार, तीन नाबालिग लड़कियां मुक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड में एक बार फिर देह व्यापार के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कलियर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में पिरान कलियर के एक बड़े होटल पर छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों को भी मुक्त कराया।

गिरफ्तार आरोपियों में एक कथित नेता भी शामिल है, जिसका संबंध हरिद्वार की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी से बताया जा रहा है। पुलिस अब उसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
मुख्य आरोपी मुस्तफा, जो होटल का संचालक है, लंबे समय से इस अनैतिक कारोबार को चला रहा था। वह महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर इस दलदल में धकेलता था। पुलिस ने उसके सहयोगी आदिल अर्फी समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा सात के छात्र की मौत

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस गिरोह पर पहले भी कई बार कार्रवाई की है, लेकिन यह लगातार सक्रिय बना हुआ था। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने पिरान कलियर और आसपास के गेस्ट हाउसों में चल रहे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और रुड़की क्षेत्राधिकारी ने भी इस धंधे को जड़ से खत्म करने के आदेश दिए हैं। पुलिस की कार्रवाई जारी है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिशें की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -   बेहद गुणकारी है यह पत्ता आपकी स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है

गिरफ्तार आरोपीः
रवि कुमार (विकास, तेलपूरा, थाना बुग्गावाला)
फरमान (तेलपूरा, बुग्गावाला)
अजय (पूर्वीनाथ नगर, ज्वालापुर)
सागर (बागराणा, लोनी, गाजियाबाद)
अन्य पांच आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारीः
इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने किया। टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत, वीरेंद्र नेगी, हेमदत्त भारद्वाज, महिला उप निरीक्षक एकता ममगाई, राखी रावत, सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440