समाचार सच, अल्मोड़ा। यहां एक अनियंत्रित डंपर ने स्कूल जा रहे नौ वर्षीय मासूम को रौंद दिया। रहागीरों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर इस हादसे में बालक के पिता तथा उसकी चार वर्षीय बहन बाल-बाल बच गये। सूचना पर पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है।


मंगलवार की सुबह पांडेयखोला निवासी आनंद सिंह अपने नौ वर्षीय पुत्र निर्मल तथा चार वर्षीय पुत्री को बाइक से एनबूयू पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में पांडेयखोला बाईपास के पास अचानक पीछे से अनियंत्रित एक डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक से निर्मल छिटकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने देखा तो आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस हादसे में आनंद सिंह और उनकी पुत्री बाल-बाल बच गये। चिकित्सालय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इधर पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ लिया है। सूचना पर मृतक निर्मल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440