अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं : डॉ0 आचार्य सुशांत राज

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म, देहरादून। मई, जून और जुलाई महीने में खूब सारे दिन शुभ विवाह के हैं। इसके बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं, लेकिन नवंबर और दिसंबर में फिर शुभ मुहूर्त के शुरुआत हो जाएगी। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने जानकारी देते हुये बताया की मई 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्तः 02, 03 अक्षय तृतीया – 09, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।
6 जून 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त: 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा। इसके बाद जुलाई में 5 दिन और नवंबर में 4 दिन के अलावा साल के अंतिम महीने दिसंबर में सिर्फ 7 विवाह मुहूर्त ही हैं। ऐसे में लोग इन शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखकर ही योजना बनाएं।

यह भी पढ़ें -   शिक्षा के मंदिर में संवेदनहीनता की हदें पार, आया ने नर्सरी के छात्र को टॉयलेट ब्रश से रगड़ा, यह है पूरा मामला…


जुलाई महीने में सिर्फ 5 ही दिन शुभ विवाह किए जा सकते हैं
4 जुलाई (दिन सोमवार)
6 जुलाई (दिन बुधवार)
7 जुलाई (दिन बृहस्पतिवार)
8 जुलाई (दिन शुक्रवार)
9 जुलाई (दिन शनिवार)
नवंबर महीने में मुहूर्त के दिन
25 नवंबर (दिन बुधवार)
26 नवंबर (दिन बृहस्पतिवार)
28 नवंबर (दिन शनिवार)
29 नवंबर (दिन रविवार)
दिसंबर महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त
1 दिसंबर (दिन बृहस्पतिवार)
2 दिसंबर (दिन शुक्रवार)
4 दिसंबर (दिन रविवार)
7 दिसंबर (दिन बुधवार)
8 दिसंबर (दिन बृहस्पतिवार)
9 दिसंबर (दिन शुक्रवार)
14 दिसंबर (दिन बुधवार)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440