भिक्षा नहीं शिक्षा दो जागरूकता रैली निकाली, एसपी सिटी हरबंस सिंह ने किया लोगों को जागरूक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी क्षेत्र में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस की मुहिम ऑपरेशन मुक्ति के तहत एसपी सिटी हरबंश सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो की अपील की गई। इस दौरान एसपी सिटी ने स्वयं भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को भिक्षावृत्ति न करने व कौशल विकास के संबंध मे जागरूक किया।

सोमवार को हल्द्वानी क्षेत्र में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए ऑपरेशन मुक्ति के तहत एसपी सिटी हरबंश सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय राजपुरा से रैली निकाली। रैली बरसाती नहर, प्रेम सिनेमा, नैनीताल मार्ग, मंगल पड़ाव, मच्छी बाजार, बनभूलपुरा क्षेत्र होते हुए राजपुरा में सम्पन्न हुई। रैली में स्कूली बच्चें हाथों में बेनर पोस्टर लेकर चल रहे थे और नारे लगाकर स्थानीय लोगों को भिक्षावृत्ति का उन्मूलन कर समाज के मूल आधार बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर शिक्षित समाज को स्थापित करने हेतु जागरूक कर रहे थे। साथ ही भिक्षावृत्ति जैसे बुराईयों का अंत करने के लिए अपना अभिन्न योगदान देने की अपील की गई।
इधर रैली का नेतृत्व कर रहे एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ऑपरेशन मुक्ति में गठित टीम पुलिस कर्मियों व स्कूली बच्चों के साथ आज बेनर पोस्टर हाथों में लेकर पैदल जन जागरूकता रैली निकाली गई हैं। ऑपरेशन मुक्ति टीम के अधिकारियों एवं सदस्यों ने बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा से जुड़ने का संदेश दिया हैं।
जागरूकता रैली में श्रीमती ललिता पांडे, निरीक्षक प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी, श्री दिनेश जोशी, प्रभारी चौकी राजपुरा, बालकों के संरक्षण से जुड़े विभाग, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि/सदस्य, नैनीताल जिले की ऑपरेशन मुक्ति की टीम तथा विद्यालय के शिक्षक एवम् स्कूल के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440