समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। दिल्ली, लखनऊ सहित उत्तर भारत के कई शहरों में मंगलवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके शाम करीब सात बजकर चार मिनट पर आए। इन्हें सात से आठ सेकेंड तक महसूस किया गया।
राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के अलावा इन्हें यूपी के भी कई हिस्सों में महसूस किया गया। राजधानी लखनऊ और मुरादाबाद में भी लोगों ने झटके महसूस किए।
सूत्रों के हवाले से टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में इस भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया, जबकि इसकी तीव्रता 5.3 के आसपास रही।
अच्छी बात यह है कि इन झटकों से फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं है। न ही इस भूकंप के एपिसेंटर की जानकारी सामने आई है।
नेपाल में इससे पहले साल 2015 में उच्च तीव्रता वाला भूकंप आया था। वहां तब 7.8 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
दावा है कि प्राकृतिक आपदा में तब लगभग नौ हजार लोगों का जान चली गई थी, जबकि 20 हजार से अधिक लोग जख्मी हुए थे।
एक्सपर्ट्स की मानें तो नेपाल में उस घटना के बाद से अब तक लगभग 400 से अधिक बार चार या फिर उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप के झटके आ चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440