एसटीएफ ने किया नेटवर्क का भंडाफोड़, आईजी जेल ने दो वार्डन को किया निलंबित
देहरादून/हरिद्वार। जिला कारागार से गैंगेस्टर इंतजार पहलवान उर्फ भूरा ने दिल्ली में सर्राफा कारोबार करने वाले गुरुग्राम के सर्राफा कारोबारी की पत्नी से रंगदारी में सोने की चेन की मांग की। सर्राफा कारोबारी भी धोखाधड़ी के आरोप इनदिनों हरिद्वार जेल में है। डीजीपी के निर्देश पर एसटीएफ उत्तराखंड व हरिद्वार पुलिस की सयुंक्त टीम ने कैदी की पत्नी से सोने की चेन लेने पहुंचे दो आरोपितों को धर लिया। इसके बाद जिला कारागार में छापेमारी करते हुए दो मोबाइल, दो सिम व चार्जर बरामद किए। जेल महानिरीक्षक एपी अंशुमान ने इस सिलसिले में दो वार्डन को निलंबित कर मामले पर जांच बैठा दी है।
पुलिस के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने पिछले दिनों दिल्ली में सर्राफा का कारोबार करने वाले हुड्डा मार्केट गुरुग्राम हरियाणा निवासी वैभव बंसल निवासी को ज्वालापुर के एक सुनार से करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह जिला कारागार में बंद है। आरोप है कि कारागार में पहले से बंद गैंगेस्टर इंतजार पहलवान उर्फ भूरा ने वैभव को धमकाया कि अपने घर से पैसे मंगवाए। मना करने पर उसने वैभव की पत्नी मीनाक्षी के मोबाइल पर वाट््सएप कॉल कर बतौर रंगदारी सोने की चेन मांगी। यही नहीं वैभव को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को शिकायत मिली कि जनपद हरिद्वार के थाना ज्वालापुर हरिद्वार मे पंजीकृत मुकदमा अपराध सख्या -76/2020 के सम्बन्ध मे रोशनाबाद जेल मे वैभव बंसल 24दिसम्बर 2020 से बन्द है। जिसको जेल में बन्द किसी खूंखार अपराधी द्वारा प्रताड़ित कर उसकी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से डरा धमकाकर तथा वैभव बंसल की सलामती के लिए सोने की चैन फिरौती के रुप मे माँगी गई है। इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर एसटीएफ द्वारा गोपनीय जांच की गई, जिसमे इंतेज़ार पहलवान और नावेद आलम जो रोशनाबाद जेल में निरुद्ध है। द्वारा जेल से फ़ोन का प्रयोग किया जा रहा है का पता चला। 10 जनवरी को इतंजार पहलवान तथा नावेद आलम द्वारा बताये गए स्थान पर सोने की चैन (कीमत करीब 1.5 लाख) लेकर जाने हेतु वैभव की पत्नी को विश्वास मे लेकर बताए गए स्थान पर सोने की चैन लेकर जाने को कहा गया। वहां पर साहिल अली जो कि बाईक माकेनिक है और नावेद आलम का दोस्त है जिसे एसटीएफ व हरिद्वार पुलिस ने मौके पर वैभव बंसल की पत्नी से चैन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके तुरंत बाद ही नावेद आलम ने परवेज आलम को साहिल से चैन लेने भेजा था, परवेज आलम जो कि नावेद आलम का भाई है, इसे भी एसटीएफ व हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया। जेल से इस प्रकार गतिविधिया संचालित होने की पुख्ता सूचना पर पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम में एसटीएफ तथा हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया तथा रोशनाबाद जेल मे रेड डाल कर चेंकिग की गई थी। जेल से 2 मोबाईल फोन, 2 सिम कार्ड, 1 मोबाईल चार्जर बरामद किया गया है। जेल मे अवैध रुप से बरामद मोबाईल फोन एंव सिम कार्ड मे जेल कर्मचारियों की संलिप्ता के सम्बन्ध मे निर्देशो के क्रम में विस्तृत जांच की जायेगी और जो अन्य दोषी है उन पर मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे। जेल में यह एक ऑर्गेनाइज्ड सिंडीकेट चल रहा था जो इस तरह के मामले मे जेल जाते है, उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनको डरा धमका कर एक्सटॉर्शन किया जा रहा था ऐसा प्रतीत होता है। पुलिस महानिदेशक द्वारा इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए आईजी जेल, डीआईजी एसटीएफ व एसएसपी एसटीएफ को कार्रवाई संबंधी कड़े निर्देश दिए गए हैं, जो भी दोषी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जेल महानिरीक्षक एपी अंशुमान ने इस सिलसिले में दो वार्डन को निलंबित कर मामले पर जांच बैठा दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440