समाचार सच, लालकुआं/हल्द्वानी। अब महाराष्ट्र से एक विशेष ट्रेन शनिवार को अपरान्ह 3 बजे लालकुआं जंक्शन में उत्तराखण्ड के 1308 प्रवासियों को लेकर पहुंची। इस विशेष ट्रेन में जनपद अल्मोड़ा के 86, उधमसिह नगर के 03, बागेश्वर के 727, चम्पावत के 253, पिथौरागढ के 90, नैनीताल के 20, चमोली के 01, देहरादून के 06, उत्तरकाशी के 03, रूद्रप्रयाग के 10, टिहरी गढवाल के 03 यात्री सहित अन्य 106 यात्रीगण शामिल थे। 106 अन्य यात्री जिनके जनपद चिन्हित नहीं थे। उनके जनपदों को चिन्हित कर सम्बन्धित जनपदों को भेजा गया।


ट्रेन पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उप जिलाधिकारी विवेक राय तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियोें ने यात्रियों की लाइन लगवाकर तथा सोशल डिस्टेंस मेटेंन करवाया। इस दौरान वांछित व्यवस्थाओें मंे रेलवे अधिकारियों ने पूरा सहयोग किया।

जनपद उधमसिंह नगर, पिथौरागढ, चम्पावत के यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग कर राधा स्वामी संतसंग घर रूद्रपुर भेजा गया। जब की जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर गौलापार स्टेडियम में भोजन कराने के बाद गन्तब्य को भेजा गया व गढ़वाल जनपदों के यात्रियों को भोजन उपरान्त हरिद्वार को रवाना किया गया। साथ ही जनपद नैनीताल के यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण कर भोजन कराने के उपरान्त भेजा गया। लालकुआं रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा हेतु सुक्ष्म जलपान, पेयजल व्यवस्था के साथ ही, रेलवे स्टेशन मे शौचालय, घोषणा हेतु माईक सैट, की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। स्टेशन के प्रवेश एवं निकास स्थलों मे पर्याप्त नागरिक पुलिस, रेलवे पुलिस बल की तैनाती रही।

इधर समाजसेवी कमल जोशी मुनि नेतृत्व में उनकी टीम ने भी स्टाल लगाकर ट्रेन से पहुंचे उत्तराखण्ड प्रवासियों को चने परमल आदि पेय पदार्थ का वितरण किया। इस दौरान मुनि ने अपने राज्य में पहुंचने पर प्रवासियों का आहवान करते हुए कहा कि वे सरकार के 14 के क्वारंटाइन के नियम के पालन करें और सामाजिक दूरी, मास्क के साथ हाथों को बार-बार साबुन से धोये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डा0 बलवीर सिंह, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता एचएस.रावत, एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह, स्टेशन मास्टर लालकुआ नीरज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कमल मुनी आदि मौजूद थे।

https://www.edumount.org/


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440