विश्वविद्यालय के लिए अब दीक्षांत समारोह जरूरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून । विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के लिए आनाकानी नहीं कर पाएगा। शासन ने राज्य के हर विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन अनिवार्य कर दिया है। दीक्षांत समारोह नहीं कराने वाले विश्वविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान में कटौती की जा सकती है। पूरे साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों को अतिरिक्त सहायता मुहैया कराई जाएगी। कोरोना काल में राज्य के कई विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह नहीं करा पाए। इसके पहले और बाद में भी कई कारणों के चलते विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने राज्य के हर विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊं आयुक्त के जनता दरबार में फर्जी रजिस्ट्री का मामला उजागर, विक्रेता को धनराशि लौटाने के निर्देश

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अब हर हाल में हर विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह का आयोजन करना होगा। इसका आयोजन नहीं कर सकने वाले विश्वविद्यालयों को शासन से मिलने वाले अनुदान में कटौती भी की जा सकती है। दीक्षांत समारोह हर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का आईना होता है। समारोह के माध्यम से विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ ही कैंपस की उपलब्धियों का भी पता चलता है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों व शोध कार्यों को बढ़ावा देने वाले कैंपसों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सहायता दी जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440