अब कुमाऊं में कोरोना जांच में आयेगी तेजी

खबर शेयर करें

आईवीआरआई मुक्तेश्वर में कोरोना सैंपलों की जांच शुरू

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। आईवीआरआई मुक्तेश्वर में कोरोना सैंपलों की जांच शुरू हो गई है। इसमें अब कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों की जांच की जाएगी। पहले दिन इस लैब में 20 सैंपल जांच के लिए दिये गये हैं। दूसरी मशीन के संचालन पर इसमें तेजी आ पाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सैंपलिंग कार्य काफी धीमी गति से चल रहा था। इसमें तेजी के घ्लिए कोरोना जांच लैब की नितांत आवश्यकता जताई जा रही थी। जिस पर नैनीताल जिला प्रशासन ने आईवीआरआई मुक्तेश्वर में कोरोना जांच लैब स्थापित करने का निर्णय लिया। इसकी समस्त प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद मंगलवार से इस लैब ने काम करना शुरू कर दिया है। इस लैब के शुरू होने से कोरोना जांच में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि पहले दिन इस लैब में जांच के लिए 20 सैंपल भेजे गए हैं। लेकिन इस लैब में आने वाले दिनों में टैस्टिंग गति बढ़ाई जाएगी। इस लैब में कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा के साथ ही नैनीताल जिले केदुर्गम क्षेत्रो के सैम्पलों की जांच की जाएगी।
लैब का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने व्यवस्थाएं देखी। साथ ही उन्होंने आईवीआरआई के डॉ पुतान सिंह को सैंपल जांच रिपोर्ट प्रतिदिन आईसीएमआर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ भारती राणा ने बताया कि मंगलवार को आईवीआरआई लैब में 20 सैम्पल जांच हेतु दिये गये हैं। लैब की दोनों मशीनें संचालित होने पर प्रतिदिन औसतन 200 सैम्पलों की जांच इस लैब में की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किए गए लैब स्टाफ को पूर्ण सावधानी बरतने को कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440