अब महानगर हल्द्वानी के इस जगह दिखा गुलदार, बाल-बाल बचे लोग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में जहां एक ओर तेदुए की दहशत नजर आ रही थी वहीं अब गुलदार की दहशत भी हो गयी है। आज सोमवार को एक गुलदार रामपुर रोड पंचायतघर के पास एक गांव में दिख गया। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गये। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर गुलदार को पकड़ लिया। इसी बीच गुलदार जाल से निकल गया और गेहूं के खेत में चला गया। गुलदार ने वन दरोगा व फारेस्ट गार्ड को पंजा मार जख्मी किया है।

आपको बताते चले कि फतेहपुर रेंज में तेदुए के दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने के बाद वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए जुटी थी कि सोमवार को एक गुलदार तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज के अंतर्गत रामपुर रोड आनंदपुर के निकट हरिपुर कुंवर सिंह गांव पहुंच गया। क्षेत्र के लोगों ने जब गुलदार को देखा तो लोग दहशत कारण इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर भाखड़ा के साथ ही हल्द्वानी व बरहैनी रेंज की टीम भी पहुंच गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने गुलदार को पकड़ भी लिया था लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह जाल से निकल के भाग गया। इसी बीच गुलदार ने वन दरोगा विपिन पड़लिया व फारेस्ट गार्ड हरेंद्र कुमार को पंजा मार कर घायल भी कर दिया। हल्द्वानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी यूसी आर्या ने बताया कि टीमें मौके पर जुटी हैं और गुलदार को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले आनंदपुर के एएनएम सेंटर में गुलदार दिखाई देने की सूचना मिली थी, इस पर वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी। उन्होंने बताया कि अब तक गुलदार के किसी आमजन को नुकसान पहुंचाने की जानकारी नहीं है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440