अब आईवीआरआई मुक्तेश्वर लैब में भी सकेगी कोरोना जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड के लिए एक राहत भरी खबर है। अब आईवीआरआई मुक्तेश्वर लैब में भी कोरोना की जांच हो सकेगी। इसके बाद अब कोरोना के सैंपलों की जांच में तेजी आने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना सैंपलों की जांच देहरादून, ऋषिकेश के अलावा निजी लैब व मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में की जा रही हैं। प्रदेश में लैबों की संख्या कम होने के चलते यह कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा था। जिसके चलते हजारों की संख्या में कोरोना सैंपल वेटिंग में चल रहे हैं। ऐसे में कोरोना जांच के लिए अतिरिक्त लैबों की आवश्यकता को देखते हुए निदेशक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान मुक्तेश्वर में भी लैब संचालित करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में हैवानियत, होटल में हुआ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आईवीआरआई मुक्तेश्वर के निदेशक से पत्राचार किया। इस पर आईवीआरआई निदेशक ने आईसीएआर कृषि भवन नई दिल्ली में पशु स्वास्थ्य मुख्य वैज्ञानिक से इस कार्य को शुरू करने की अनुमति के लिए पत्र लिखा। लैब की आवश्यकता को देखते हुए आईसीएआर की मुख्य वैज्ञानिक डॉ ज्योति मिश्री ने आईवीआरआई में आईसीएमआर के निर्देशों के तहत लैबोरेट्री गाइडलाइन के अन्तर्गत कोविड-19 टैस्ट करने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसके बाद अब भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान मुक्तेश्वर में उपलब्ध दो मशीनों से भी कोरोना सैम्पल जांच हो पायेगी। जिससे कोविड-19 संदिग्धों की सैम्पल जांच प्रकिया मे अपेक्षित गति आयेगी। इस हेतु जिलाधिकारी ने आईवीआरआई मुक्तेश्वर में मशीनों का कोविड-19 के सैम्पल परीक्षण हेतुु व संस्थान में उपलब्ध संसाधन के अतिरिक्त उपकरण, अन्य आवश्यकताओं का आंकलन तथा मशीनों के सुचारू संचालन की स्थिति जांच करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी व राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। जिससे शीघ्र-अतिशीघ्र कोरोना सैम्पल जांच कार्य प्रारम्भ किया जा सके। इस लैब के शुरू होने से अब कोरोना सैपलिंग जांच कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नकली नोट गिरोह मामले से जुड़े तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार, पकड़े के आरोपियों के यूपी और राजस्थान से कनेक्शन
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440