जागेश्वर धाम में अब ऑनलाइन सुविधायें

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया जागेश्वर धाम वेबपोर्टल का उद्घाटन

समाचार सच, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में अब ऑनलाइन सुविधायें शुरू हो गयी है। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन अल्मोड़ा व एनआईसी द्वारा तैयार की गयी जागेश्वर धाम वेबपोर्टल का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि इस वेबसाइड के माध्यम से श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दान देने, अपनी सुविधानुसार पूजा तिथि, मंदिर व समय एवं पुजारी घर बैठे ही तय करने की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त भण्डारा हेतु तिथि समय एवं अन्य व्यवस्थाओं की अग्रमी बुकिंग भी ऑनालाइन की जा सकेगी। साथ ही मंदिर समूह के पौराणिक इतिहास, कार्यक्रमों व महोत्सवों सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी एक क्लिक में मिला करेंगी।

यह भी पढ़ें -   १८ सितम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सीएम श्री रावत ने जागेश्वर धाम के विकास के लिये 4 घोषणायें की। जिनमें सीवर लाइन का कार्यए मोक्षदा हरित शवदाह प्रणाली का निर्माणए जटागंगा के उद्गम स्थल का विकास एवं आरतोला तिराहे का विकास शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोसी पुर्नजनन अभियान के तहत कोसी न्यूज लैटर भी लॉच किया। न्यूज लैटर लांचिग का मुख्य उद्देश्य जन.जागरूकता व अधिकाधिक लोगों की सहभागिता कोसी पुर्नजनन अभियान में हो सके। जिसमें कोसी में किए गये कार्यों व आगामी प्रस्तावित कार्यों के बारे में दर्शाया गया है। यह न्यूज लैटर सम्बन्धित कैचमेंट एरिया के पंचायतों व जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों को भेजा जायेगा जिससे कोसी अभियान में लोगो की सहभागिता अधिकाधिक हो सके।

यह भी पढ़ें -   १८ सितम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्रोण् जेएस रावत, उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका, जिला विकास अधिकारी केके पंत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबेए प्रबन्धक जागेश्वर मन्दिर समिति भगवान भट्ट, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, पुजारी प्रतिनिधि भगवान भट्ट सहित विभागीय अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440