अब टिहरी में मूल निवास-भू कानून की मांग को लेकर गरजे लोग

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी। उत्तराखंड में मजबूत भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर आज रविवार को टिहरी में लोगों का हुजुम उमड़ा। लोग लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं। इस दौरान जहां कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जमा हुए और एक सुर में मूल निवास और भू कानून लागू करने की मांग उठाई। Demand for native land law
आपको बता दे कि 24 दिसंबर को पहले देहरादून में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई। इसके बाद 28 जनवरी को हल्द्वानी में महारैली निकाल कर लोग गरजे।

टिहरी के सुमन पार्क से मूल निवास स्वाभिमान रैली निकाली गई। जिसमें प्रदेश भर से आए लोगों ने हिस्सा लिया. क्या महिला, क्या पुरुष क्या बच्चे और बुजुर्ग. सभी ने हिस्सा लेते हुए उत्तराखंड की अस्मिता, संसाधन, संस्कृति को बचाने के लिए भू कानून और मूल निवास लागू करने की मांग उठाई. मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सदस्य मोहित डिमरी और देवेंद्र नौडियाल मोनू ने कहा है कि मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन अब उत्तराखंड राज्य आंदोलन की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। जो देहरादून, हल्द्वानी से अब टिहरी पहुंच गया है।

मोहित डिमरी ने कहा कि टिहरी क्रांतिकारियों की धरती है। श्रीदेव सुमन की इस धरती से अब दोबारे मूल निवासियों के अधिकारों को लेकर आंदोलन का बिगुल बजेगा, जो पूरे उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचेगा. उत्तराखंड में मूल निवासियों के अधिकारों पर हो रहा कुठाराघात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब उत्तराखंड की जनता अपने अधिकारों को लेकर एकजुट हो रही है।

यह भी पढ़ें -   रोज सुबह खाली पेट नाशपाती खाने के फायदों के बारे में जानते हैं

राज्य आंदोलन से ही उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीनों पर मूल निवासियों के अधिकारों की बात होती थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य बनने के 23 साल बाद भी उत्तराखंड का मूल निवासी अपने ही राज्य में दूसरे दर्जे का नागरिक बनकर रह गया। उन्होंने कहा कि देहरादून, हल्द्वानी, भिकियासैंण, बागेश्वर में हुए विशाल प्रदर्शन से साबित हो चुका है कि उत्तराखंड का मूल निवासी अपने अधिकारों को लेकर कितना सजग हो चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440