9 नवंबर को नहीं.. अब 11 नवंबर को आएंगे पीएम मोदी! उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष के समापन पर देहरादून में होगा भव्य आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन अब इससे जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख बदल गई है!

सूत्रों के मुताबिक, पहले पीएम मोदी के 9 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) को उत्तराखंड आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब उनका दौरा 11 नवंबर को प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि देहरादून में रजत जयंती वर्ष का भव्य समापन समारोह प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम

रजत जयंती वर्ष के तहत राज्यभर में 1 से 9 नवंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, सैनिक सम्मेलन, झांकियां, और सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य आयोजन 6 नवंबर को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   30 अक्टूबर 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को लेकर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है। सरकार की ओर से इसे “गौरव पर्व” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा, वीर सपूतों के योगदान और राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440