उत्तराखण्ड में अब दुकानें खोलने का समय बढ़ा, जानने को पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

देहरादून/नैनीताल। अब सूबे में सभी जनपदों में दुकानों को शाम आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई। साथ ही लोगों को सुबह पांच बजे से मॉर्निंग वाक की अनुमति दी गई। वहीं, देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट खुल जाएगी। साथ ही बार-बार कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी नियमों व दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय से कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम व बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारियों के लिए जारी किए। कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सतत् प्रयास जारी रखने के साथ ही सर्विलांस कार्य को बेहतर ढ़ंग से संचालित किया जाए। कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु लगायी गयी टीमों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में मॉर्निंग वॉक (सुबह की सैर) का समय कम होने के कारण प्रातःकाल भीड़ देखने को मिल रही है। इसलिए सुबह पांच बजे से मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी जाये। उन्होंने राज्य में बाजार में दुकाने प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुली रखने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डेंगू व कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिये। इसके लिए सप्ताह में एक दिन जागरूकता व सफाई अभियान आयोजित करने के लिए कहा गया है। इधर नैनीताल से वीसी में मौजूद कुमाऊं मंडल के आयुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने मुख्यमंत्री को बताया कि मण्डल के सभी जनपदों में कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है। मण्डल में बरसात के मौसम में संभावित दैवीय आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के साथ ही डेंगू संक्रमण के फैलने की संभावनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-दिशा दिए गये हैं। मण्डल में कोरोना संक्रमण, डेंगू की रोकथाम, पेयजल आपूर्ति, बरसात के मौसम में संभावित दैवीय आपदा से प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्य योजना बनाई जा रही हैं। जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने कोरोना व डेंगू की रोकथाम के लिए जिले में किये जा रहे कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440