अब उत्तराखंड में और अगले 4 दिन स्कूलों में रहेगा अवकाश, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन ने जारी किये आदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मौसम विभाग ने अभी और 4 दिन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन ने जिला अधिकारियों को 14 और 15 जुलाई को भी विद्यालयों में अवकाश रखने के निर्देश जारी किये हैं। आपको बता दें कि 14 जुलाई और 15 जुलाई को मौसम को देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। जबकि 16 जुलाई को रविवार पड़ रहा है। इसके बाद 17 जुलाई को हरेला का अवकाश है। यानी चार दिन राज्य के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही इस बार विद्यालयों के स्टाफ के लिये अवकाश घोषित किया गया है।

इस बावत शासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है राज्य मे लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे में दिनांक 14 और 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजीएवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पूर्व गुरूवार को दिन में नैनीताल की डीएम द्वारा कल यानि 14 जुलाई को विद्यालय में एक दिन अवकाश रखने का आदेश जारी किया गया था। परन्तु शाम तक प्रदेश आपदा प्रबंधन ने जिला अधिकारियों को 14 और 15 जुलाई को अवकाश रखने की निर्देश जारी किये हैं।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई तक मौसम के बदले मिजाज से राहत नहीं मिलने के आसार नजर आ रहे है। 14 से 16 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार गुरुवार को भी राज्य में मौसम का मिजाज खराब रहा। जिसके चलते नैनीताल जिले में आज सुबह से मुसलाधार बारिश शुरू हो गयी थी, जो शाम तक जारी रही।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

इधर मौसम विभाग ने 14 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 14 जुलाई को भी बारिश ऐसे ही जारी रहेगी। जबकि 15 और 17 जुलाई को बारिश में तेजी देखने को मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440