प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर एनयूजे (आई) की बैठक, सौंपा जिम्मा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इण्डिया) की यहां आर्य समाज में आयोजित बैठक में प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गयी। साथ ही सफल आयोजन के लिये समितियों का गठन करते हुए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी।

बैंठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि आगामी 15 मई को लालकुआं में होने प्रान्तीय अधिवेशन होना निश्चित हुआ है। उक्त अधिवेशन में राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों सहित लगभग 300 सदस्यों के पहुंचने की संभावना हैं। इसके साथ ही अन्य देश के अन्य प्रान्तों से भी लगभग 50 से 60 वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे। उक्त सम्मेलन में उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई कैबिनेट मंत्री व विधायकों के शामिल होने की संभावना हैं।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवाड़ ने प्रान्तीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिये विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी।
बैठक में महानगर हल्द्वानी की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष गोपाल जोशी तथा राजेन्द्र गड़िया को महामंत्री मनोनीत किया। साथ ही सुशील शर्मा को सचिव व नीरू भल्ला को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार तारा चन्द्र गुरूरानी, प्रदेश वित्त सलाहकार सरोज आनंद जोशी, प्रदेश सचिव मनोज लोहनी, प्रदेश सचिव एम हसनेन, कुमांऊ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष अजय चौहान, दलीप गड़िया, प्रवीण चौपड़ा, कमल जोशी, अनुपम गुप्ता, फरहत रउफ, सुशील भट्ट, सय्येद नावेद, करूणाशंकर काण्डपाल सहित आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440