समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर में भगवानपुर एनएच 74 किनारे सरकारी जमीन पर वर्षों से रह रहे 46 मकानों पर प्रशासन ने सात जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन की मदद से मकानों को ध्वस्त करवाया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
बता दें कि बीते दिनों भगवानपुर में एनएच 74 सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों और विधायक के विरोध का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद आज प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पर पहुंची और जेसीबी के मदद से 46 पक्के मकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान भगवानपुर को छावनी में तब्दील था। ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने एक आदेश पर एनएच 74 किनारे अवैध रूप से वर्षों से रह रहे 46 परिवारों को हटाने के आदेश दिए थे। 11 जुलाई को प्रशासन, पुलिस टीम, एनएच की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिसके बाद भारी विरोध के बीच टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। इस बीच पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी।
जिसके बाद आज पूरी तैयारियों के बाद प्रशासन, एनएच, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जनपद की तमाम पुलिस फोर्स को भगवानपुर में तैनात किया था। जिसके बाद 7 जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन के माध्यम से 46 भवनों को ध्वस्त किया गया। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने अपने घरों का सामान शिफ्ट कर दिया था।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने भगवानपुर एनएच के किनारे से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। दो दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने एक दिन का समय मांगा था। जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440