भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 396, आज तक 7 लोगों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या अब 396 पहुंच चुकी है, और आज तक सात मौतें हुई हैं। ज्ञात हो कि देश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन इससे संक्रमित व्यक्तियों और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। रविवार को तीन मौतें सूचना आ चुकी हैं। जबकि गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान और बिहार और महाराष्ट्र में एक-एक मौत हो गयी थी।

दिल्ली में अभी तक 27 मामले सामने आए हैं, उनमें से 6 को वायरस एक दूसरे से फैला है, 21 विदेशों से ही वायरस से संक्रमित होकर आए थे।

जानकारी के अनुसार बिहार में अभी तक कोरोना का कोई केस नहीं देखने को मिला। परन्तु पहली मौत का समाचार मिला है। पटना के एम्स में एक 38 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति कतर से बिहार पहुंचा था। एम्स के डॉक्टरों के अनुसार इस व्यक्ति की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। वहीं इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।

महाराष्ट्र में भी एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हो गई है। ऐसे में भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 7 हो गया है। रविवार को भारत में 315 से यह आंकड़ा भी बढ़कर 396 हो गया है। ज्ञात हो कि देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या 63 महाराष्ट्र में है। इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक मौत हो चुकी है। वहीं केरल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440