समाचार सच, यूपी/हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर पुलिस चौकी परिसर में बने बाथरूम में अश्लील हरकतों का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में एक अधेड़ महिला और एक युवक को पुलिस चौकी के बाथरूम में आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है। यह वीडियो तीसरे व्यक्ति द्वारा बनाया गया, जिसमें महिला और युवक की जानकारी में उनकी हरकतों को रिकॉर्ड किया गया था।
करीब 1.40 मिनट के इस वीडियो में युवक पहले चौकी के बोर्ड को दिखाता है और फिर बाथरूम में जाकर दोनों की हरकतों को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता है। इस घटना के बाद पुलिस की साख और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस शर्मनाक घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है और यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला और युवक पुलिस चौकी तक कैसे पहुंचे।
कोतवाल अनिल सैनी ने इस मामले को पुलिस को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के पीछे किसी प्रकार का षड्यंत्र हो सकता है। इस मामले की जांच का जिम्मा बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा ने कोतवाल अनिल सैनी को सौंपा है। उन्होंने चौकी का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440