समाचार सच, हल्द्वानी। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध ने स्वयं पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। वृद्ध को गंभीरावस्था में एसटीएच लाया गया। जहां उपचार के दौरान उनसे दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगीपुरा, नईबस्ती रामनगर निवासी 65 वर्षीय हंसा दत्त शर्मा पुत्र उदयानंद शर्मा ने बीते दिवस खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने किसी तरह आग बुझाई। लेकिन तब तक हंसा दत्त बुरी तरह झुलस चुके थे। परिजन उन्हें नजदीकि अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राघ्थमिक उपचार के बाद उन्हें डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440