समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत साहित्य के महाकवि व मूर्धन्य विद्वान तथा अभिज्ञान शाकुंतलम् जैसे विश्व प्रसिद्ध नाटक के रचनाकार महाकवि कालिदास की जयंती सप्ताह का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से पूरे प्रदेश में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा। महाकवि कालिदास के जन्म सप्ताह के अवसर पर नैनीताल जनपद में 24 नवंबर को मध्यान्ह 3 बजे कालिदास के काव्यों में भौगोलिक वर्णन नामक विषय पर विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जनपद संयोजक डॉ कमल चंद्र बेलवाल ने बताया कि संस्कृत अकादमी पूरे प्रदेश में संस्कृत भाषा के विकास व संस्कृत के विद्वानों के सम्मान के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन करती है। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ चंद्रप्रकाश उप्रेती ने बताया कि कालिदास ने संस्कृत साहित्य में अनेक कालजई ग्रंथों की रचना की है। इस विद्वत गोष्ठी में प्रदेश के सभी संस्कृत विद्वान व संस्कृत प्रेमी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार से संबंधित अनेक अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










