समाचार सच, चमोली/अल्मोड़ा। उत्तराखंड में मानसून की लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई क्षेत्रों में नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिसके कारण सड़कों को नुकसान पहुँचा है और कई स्थानों पर मकानों में क्षति की खबरें हैं। मौसम विभाग, देहरादून ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इसी के मद्देनजर चमोली और अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने 13 और 14 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश के तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आंगनबाड़ी केंद्रों में इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440