On feeling even a little heat, such people start sweating, what is the reason, let’s know


समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। कई लोगों को पसीने से परेशान होना पड़ता है। पसीना एक नेचुरल प्रोसेस है जो शरीर के अंदर से टॉक्सिन निकालने का काम करता है। हालांकि कुछ लोगों को बहुत ज्यादा पसीना आता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। वैसे तो पसीने का आना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन जब आपको ज्यादा पसीना आने लगे तो ये आपकी खराब सेहत या कोई बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि ज्यादा पसीना आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं और इसे कम कैसे किया जा सकता है।
मायो क्लिनिक के अनुसार कई बार बहुत ज्यादा पसीना आना हाइपरहाइड्रोसिस के कारण हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों के पसीने की ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं। इसी कारण से इन लोगों के हाथ और पैर में पसीना आने लगता है। अगर कोई व्यक्ति सेकेंड्री हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित है तो उसे शुगर का बढ़ जाना, लो ब्लड प्रेशर और हाइपर थायरॉइडिज्म जैसे बीमारी हो सकती है। इसके अलावा स्ट्रेस की वजह से शरीर में काफी ज्यादा पसीना आ सकता है। अगर आप कई तरह की दवाओं का अधिक सेवन करते हैं तो भी काफी ज्यादा पसीना आ सकता है। मेनोपॉज, मोटापे की समस्या के कारण भी ज्यादा पसीना आ सकता है।
चेहरे पर पसीना आए तो करें ये काम
अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आता है तो आपको बहुत ज्यादा गर्म जगहों पर जाने से बचना चाहिए और ऐसी जगहों पर जाते समय चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आने की समस्या को दूर करने के लिए टमाटर के रस का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद छिद्र बंद होते हैं और पसीना आना कम हो जाता है।
नींबू, नमक का घोल है फायदेमंद
अगर आप पसीने से परेशान है तो ऐसे कपड़े पहनें जिनके जरिए स्किन सांस ले सके। साथ ही नींबू का पानी पीना आपको फायदा करेगा. नींबू और नमक का घोल इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है। पसीने की वजह से शरीर में नमक की कमी हो जाती है, ऐसे में ठंडे पानी में नींबू और नमक मिलाकर पीने से ज्यादा पसीना निकलने की समस्या में आराम मिलेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440