ठगी गई रकम वापिस मिलने पर युवती साइबर सेल व पुलिस की कि भूरि – भूरि प्रशंसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश से इंजीनियरिंग की परीक्षा देने आई युवती से होटल बुकिंग के नाम पर 56,999 की ठगी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम सैल के द्वारा ठगी गयी रकम पीड़िता के खाते में वापिस लौटायी।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी श्वेता गोस्वामी यहां उत्तराखंड इंजीनियरिंग की 3 दिवसीय परीक्षा देने आयी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ होटल बुक करने के नाम पर ठगी हो गयी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के साइबर सेल ने पीड़िता की ठगी गयी 56,999 की रकम को पीड़िता के खाते में वापस कराया है। जिस पर पीड़िता ने साइबर क्राइम सैल एवं उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की है। पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी उमेश कुमार मलिक, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, पंकज शाही, अरविन्द सिंह बिष्ट व उमेश सती शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440