हल्दूचौड़ महोत्सव 4 को, लोकगायक दीपा, प्रहलाद व प्रभाकर बिखरेंगे उत्तराखण्ड की संस्कृति

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/हल्दूचौड़। उत्तराखंड व हल्दूचौड़ के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए हल्दूचौड़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।

उक्त बातें बताते हुए आज हल्दूचौड़ में एक निजी रेस्टोरेंट में हुई वार्ता में कार्यक्रम के आयोजक संस्थाध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने बताया कि हल्दूचौड़ ऑनलाइन- 2019 के तत्वाधान में उत्तराखंड व हल्दूचौड़ के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए हल्दूचौड़ महोत्सव (सीजन-2) का भव्य आयोजन 4 अप्रैल (रविवार) को दोपहर 4 बजे से पाल मैदान, सिंघल फार्म दुमकाबंगर बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ में किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका दीपा नगरकोटी, प्रहलाद मेहरा व प्रभाकर जोशी व स्थानीय कलाकारों की गीतों व नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सांस्कृतिक व सर्वांगीण विकास है इसके लिए हर व्यक्ति ने अपने स्तर से सहभागिता व सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में निःशुल्क डयूट डांस कम्पटीशन भी होगा।

यह भी पढ़ें -   कलयुग में हनुमान जी को सबसे सिद्ध देवता माना गया है जो आपकी किसी भी इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं

इस अवसर पर कार्यक्रम मार्गदर्शक रिम्पी बिष्ट, सुमित बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, मुकेश जोशी, पारस कांडपाल व नवनीत चौहान उपस्तिथ थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440