रानीबाग में वर्ष के प्रथम शनि अमावस्या पर विशेष पूजा अर्चना के साथ किया विशाल भण्डारे का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। श्री शनिदेव महाराज एवं नवग्रह मंदिर समिति चित्र शीला धाम रानी बाग के द्वारा वर्ष की प्रथम शनि अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

Ad Ad

श्री शनि अमावस्या पर प्रातः 7 बजे विशेष पूजन व हवन-यज्ञ किया गया। तद्पश्चात 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त कुमा र भय्यू ने समस्त श्रद्धालुओं वर्ष की प्रथम शनि अमावस्या की बधाई देते हुए कहा कि वैसे तो हर शनिवार को शनिदेव की शिला पर तेल व काले तिल इत्यादि चढ़ाने से कष्टों का निवारण होता है, लेकिन शनि अमावस्या के दिन पूजा अर्चना कर श्रद्धालु अपने उपर चल रही शनि के प्रकोप को कम कर सकते हैं। उनका कहना था कि आज के दिन का विशेष महत्व होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुमित हृदयेश, विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, अमित आसवानी, पदमपाल, सुमित जायसवाल, सुमित केसरवानी, अजय गुप्ता, सोनूपुरी, अशोक गुप्ता, आशीष गोयल, सुभांशु, रजत, ब्रिजेश तिवारी आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440