समाचार सच, हल्द्वानी। कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को हल्द्वानी में पीलीकोटी बड़ी मुखानी स्थित नरसिंह पैलेस में बाबा नीब करौरी महाराज जी को याद किया और पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारे का का आयोजन किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं को मालपुए का प्रसाद भी वितरण किया। Foundation day of Kainchi Dham temple
आपकों बताते चले कि भगवान हनुमान जी के परम उपासक, महान संत, विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा के परम पावन श्री कैंची धाम का 60 वां स्थापना दिवस है। इसी को लेकर विगत वर्ष की भांति आज यहां बड़ी मुखानी स्थित नरसिंह पैलेस के स्वामी एवं निवर्तमान पार्षद मुकेश सिंह बिष्ट ने बाबा नीब करौरी महाराज की चित्र पर पुष्प वर्षा कर विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान क्षेत्र के लोग भी यहां विशेष पूजा में मौजूद रहे।
तद्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। साथ ही प्रसाद में मालपुए व हलुवे का प्रसाद वितरण किया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण करने में शामिल थे।
इस अवसर पर श्रीमती मुन्नी बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, राज बिष्ट, दीपक बिष्ट, दिनेश चन्द्र पंतौला, भुवन चन्द्र पाण्डे, मोहन लटवाल, जगदीश जोशी, राजेन्द्र सिंह, राजीव कुमार जोशी, गणेश पंत, मनोज पाठक, विनय जोशी, गोपाल जोशी, राजू दुर्गापाल सहित भारी संख्या में भक्त व श्रद्धालु मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440