75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने किया भव्य परेड का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। भारतीय गणराज्य के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा डी.एस.ए. मैदान मल्लीताल, नैनीताल में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा पुलिस सेरिमोनियल परिधान से सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड की सलामी ली गई। श्रीमती वंदना (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी नैनीताल एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र योगेन्द्र सिंह रावत नैनीताल के द्वारा पुलिस परेड की सलामी ली गई।


तदोपरांत रैतिक परेड के मुख्य अतिथि दीपक रावत (आईएएस) कुमाऊं कमिश्नर नैनीताल के आगमन पर एलाइमेंट पर खड़ी सशस्त्र व सुसज्जित परेड द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को सलामी देकर अभिवादन किया गया तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा एसएसपी नैनीताल एवं प्रथम परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भवाली नितिन लोहनी के साथ निरीक्षण वाहन से एलाइमेंट पर खड़ी संपूर्ण पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया।
खुले आसमान तले सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड तीनों-तीन के कॉलम में मानो ऐसी प्रतीत हो रही थी जैसे राष्ट्रीय ध्वज के तीनो रंगो से रंगी पट्टीकाएं शोभायमान हो रही हो।
पुलिस परेड के कमांडर द्वितीय परेड कमांडर संजय गर्ब्याल सीओ ट्रैफिक, तृतीय कमांडर रमेश सिंह नेगी, उपनिरीक्षक स०पु० एवं परेड में सम्मिलित (09) टोली मे सम्मिलित (यातायात पुलिस नागरिक, पुलिस सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस बल, आईआरबी 1, नागरिक पुलिस महिला, 31पीएसी महिला, अग्निशमन पुरुष, अग्निशमन महिला तथा एनसीसी) के अतिरिक्त जनपद के थाना क्षेत्र स्तर पर संचालित चीता मोबाइल पुलिस, सी.पी.यू., फायर सर्विस यूनिट, बम डिस्पोजल यूनिट, इंटरसेप्टर वाहन, सिटी/हाइवे पेट्रोल वाहन, फॉरेंसिक वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन, पुलिस संचार वाहनों द्वारा बड़े उत्साह व जोश के साथ मंच से गुजरते हुए राष्ट्रीय ध्वज, मुख्य अतिथि एवम मंच में आसीन समस्त महानुभावों का अभिवादन किया गया।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस बेंड के जवानों द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय धुन बजाकर परेड ग्राउंड में मौजूद सभी अतिथियों एवम सम्मानित दर्शको को आकर्षित किया गया। जनपद के विभिन्न विभागों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा भी झाकियां प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त जनपदीय प्रशासन की ओर से भी आयोजित विभिन्न झांकियां प्रदर्शित की गई।

यह भी पढ़ें -   बुलडोजर से आपदा क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, खुद संभाली रेस्क्यू की कमान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा संपूर्ण परेड में सम्मिलित जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गणों, पुलिस कार्मिकों, आम जनता एवं मीडिया कर्मियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा अपने विचार प्रकट किए। इसके अतिरिक्त 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी नैनीताल ने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल तथा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय नैनीताल, बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी सहित जनपद के समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन एवं विभिन्न शाखाओं में नियुक्त पुलिस अधिकारी गणों द्वारा अपने अपने कार्यस्थलों में ध्वजारोहण कर हर्षाेल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी पुलिस कर्मियों द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शपथ ग्रहण की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440