अवस्थी के पदोन्नति होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी भावभीनी विदाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, धानाचूली। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उप शिक्षा अधिकारी चक्षु पति अवस्थी की पदोन्नति होने पर उन्हंे भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बी इ ओ कार्यालय धानाचूली के सभागार में किया गया।
सभा मे वक्ताओं ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कपकोट के पद में पदोन्नत होने पर अवस्थी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें धारी विकास खण्ड में उनके सात वर्ष के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
अपने सम्बोधन में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने कहा कि सभी शिक्षकों के सहयोग से धारी विकास खण्ड में शैक्षिक माहौल की बेहतरी हेतु प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे। अपने विदाई भाषण में उप शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी ने कहा कि हमारे समस्त प्रयास तब तक अधूरे हैं, जब तक उनका लाभ वंचित बच्चों तक ना पहुंच जाए। उन्होंने सभी शिक्षक साथियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कई बार भावुक क्षण भी आए, जब कई वक्ता शिक्षकों द्वारा अपनी स्मृतियों को साझा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद चंद्रा द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में सभी वक्ताओं ने उप शिक्षा अधिकारी अवस्थी की कार्यशैली व छात्र- छात्राओं के प्रति समर्पण भाव की प्रसंशा करते हुए उनके उज्ज्बल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में दीपक दुर्गापाल, रवि शंकर, सरिता गोस्वामी, मनोज कुमार, नीलम धूसिया सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440