समाचार सच, हल्द्वानी। धूनी नं. 1, कटघरिया में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन भक्ति और वैराग्य का अलौकिक संगम देखने को मिला। हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रही इस पावन कथा में कथा व्यास पंडित पंकज जोशी ने श्रद्धालुओं को शिव महिमा का सार सुनाते हुए कहा कि ष्श्री शिव पुराण का श्रवण मानव को वैराग्य के मार्ग पर अग्रसर करता है।ष्
उन्होंने बताया कि भगवान शिव को यदि श्रद्धा से प्रतिदिन एक लोटा शुद्ध जल अर्पित किया जाए, तो जीवन के समस्त रोग, शोक और दरिद्रता दूर हो सकते हैं। कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालु भावविभोर होकर शिवभक्ति में लीन दिखाई दिए।
दिन की शुरुआत सर्वदेव पूजन से हुई, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में श्री रमेश चंद्र पांडे, श्रीमती शोभा पांडे, श्री मनोज जोशी एवं श्रीमती रेखा जोशी ने भाग लिया। पूजन कार्य पं. हेम सत्यबली, मयंक उपाध्याय और रूपेश जोशी ने विधिवत संपन्न कराया।
कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने शिव महापुराण का श्रवण कर भक्ति रस का आनंद लिया और शिव नाम के संकीर्तन में भाग लिया।
इस मौके पर हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, कोषाध्यक्ष हेम पंत, मीडिया सलाहकार प्रकाश जोशी, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन पांडे के साथ सदस्य पारस रूवाली, भरत गुणवंत, तन्मय गुणवंत सहित अन्य कार्यकर्ता आयोजन में सक्रिय रूप से जुटे रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440