समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ का महीना दान-पुण्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस माह की पूर्णिमा अत्यंत शुभ तिथि मानी गई है। इसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. माघ मास की पूर्णिमा पर भाग्य और आर्थिक पक्ष को मजबूत करने का शुभ अवसर है. इस बार शुभ संयोग में माघ पूर्णिमा आ रही है।
उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया, वैदिक पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी 2025 को शाम 6 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और 12 फरवरी 2025 को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 10 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त: शाम 06 बजकर 07 मिनट से शाम 06 बजकर 32 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अमृत काल: शाम 05 बजकर 55 मिनट से रात 07 बजकर 35 मिनट तक


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440