अवैध गैस रिफिलिंग करते एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रसोई गैस रिफिलिंग के अवैध धंधे में पकड़े गए आरोपी व्यवसायी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 285 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें -   पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

पुलिस को सूचना मिली कि बजारान मस्जिद के पास अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर एक युवक को धर दबोचा। जबकि दो लोग मौका का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस को दुकान में दबिश देने पर दो गैस सिलेण्डर बरामद हुए साथ ही इलेक्ट्रानिक कांटा भी जब्त किया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम फैजान पुत्र मोबीन निवासी लाइन नंबर 5 बताया। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440