समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने लंबे समय से कोतवाली और थाने में जमे इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए हैं। कई कोतवाल और थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं।
सोमवार को देर शाम जारी स्थानांतरण सूची में रामनगर के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को प्रभारी एसओजी/साइबर सैल बनाया गया है। यहां तैनात निरीक्षण अबुल कलिम को प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर बनाया गया है। उप निरीक्षक नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम से प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी, भगवान सिहं महर थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष काठगोदाम, सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा से थानाध्यक्ष मुखानी, मो0 यूनूस एसएसआई मल्लीताल से थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, कश्मीर सिंह एसएसआई हल्द्वानी से एसएसआई मल्लीताल, मंगल सिंह नेगी थाना हल्द्वानी से एसएसआई हल्द्वानी, सतीश कुमार शर्मा चौकी मेडिकल हल्द्वानी से प्रभारी चौकी टीपी नगर, मुनब्बर हुसैन प्रभारी चौकी मण्डी से थाना लालकुंआ, दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मण्डी, नितिन बहुगुणा थाना कालाढूंगी से चौकी पीरूमदारा, संजीत कुमार राठौर थाना मुखानी से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी, कृपाल सिंह थाना बनभूलपुरा से प्रभारीचौकी खेड़ा काठगोदाम, मुहम्मद आसिफ खान पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी बेलपड़ाव कालाढूंगी, मनोज कुमार चौकी बेलपड़ाव से चौकी टी0पी0 नगर, संजय बोरा थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा, प्रदीप कुमार थाना भीमताल से प्रभारी देख-रेख चौकी सलड़ी बनाया गया है। एसएसपी ने सभी से तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










