समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में एक रेस्टोरेंट के पास एक टीन की आड़ में अवैध शराब की बिक्री करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास 6 गत्ते की पेटियों में 247 पव्वे अंग्रेजी/देशी मशालेदार गुलाब मार्का शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़ा युवक आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में कई मामलों में जेल भी जा चुका है।
पुलिस को काठगोदाम थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने टीम गठित कर आज बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में उन्हें गौलापार स्थित मधुवन रैस्टोरैंट के पास एक टीन शैड की आड़ में एक युवक को अवैध शराब की बिक्री करते देखा। टीम ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए उसकी घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल में टीम ने मौके पर उसके पास से 6 गत्ते की पेटियों में कुल 247 पव्वे अंग्रेजी व देशी मशालेदार गुलाब मार्का की शराब बरामद की है। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम जीवन सिंह कनवाल पुत्र आनंद सिंह कनवाल निवासी गोविन्द ग्राम गौलापार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इधर थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया है कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम- खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, कानि0 चन्दर सामन्त और सुरेन्द्र सिंह शामिल है।
पकड़े गये आरोपी का अपराधिक इतिहास
1- मु0एफआईआर नं0 83/17 धारा 60 /72 आ0अधि0
2- मु0एफआईआर न0 41/22 धारा 60 आ0अधि0
3- एफआईआर नं0 140/23 धारा 60 आ0अधि0
4- एफआईआर नं0- 2/23 धारा = गुण्डा अधि0


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440