एमबीपीजी कालेज में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को एक और मौका, इस दो दिन करें ऑफलाइन आवेदन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है। इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन से छूटे और रजिस्ट्रेशन के बावजूद नंबर अपडेट नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों को आठ और नौ सितंबर को महाविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा।
एमबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर वाले विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से प्रवेश देने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 72 सीटें खाली रह गई हैं। इसके अलावा करीब 500 विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने फीस जमा नहीं की है। दूसरी ओर छात्र संगठन भी आफलाइन माध्यम से प्रवेश देने और सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में महाविद्यालय की ओर से इस संबंध में शासन को पत्र भेजा गया है।
प्राचार्य डा. एनएस बनकोटी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बावजदू प्रवेश से वंचित छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। विद्यार्थियों के आफलाइन आवेदन पत्र जमा होने के बाद रिक्त सीट और विषयों के हिसाब से एक मेरिट और जारी की जाएगी। इसके अलावा सीटें बढ़ाने को लेकर शासन के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440