पुलिस के शिकंजे में आया एक ओर स्मैक तस्कर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने एक और स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की जानकारी पर पुलिस ने एक अन्य को भी वांछित किया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बीती रात रेलवे स्टेशन गेट के समीप गश्त की जा रही थी। इस बीच पुलिस को देखकर एक युवक भागने की कोशिश करने लगा। जिसे शक होने पर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 4.1 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन व 230 रूपये की नगदी बरामद हुई। इस पर तस्कर शराफत हुसैन पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी गफूर बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त स्मैक उजाला नगर में रहने वाले समीर नामक युवक से खरीद कर लाता है और उसे ग्राहकों को पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है। तस्कर ने समीर का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसके पास से बरामद नगदी भी स्मैक बेचकर अर्जित की गई है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर से जानकारी जुटाने के बाद समीर नामक सख्श को भी वांछित कर दिया है। वह इस कारोबार से जुड़ी बड़ी मछली बताई जा रही है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। इधर पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई कुमकुम धानिक, कांस्टेबल दिलशाद व अमनदीप सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440