समाचार सच, हल्द्वानी। निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुुरी तरह घायल हो गया। उसका एसटीएच में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हल्दूचौड़ के शिवपुरी में आनंद सिंह राणा के मकान का काम चल रहा था, जहां पर हाथीखाना लालकुआं निवासी 26 वर्षीय फईम पुत्र सलीम व वीआईपी गेट दो किलोमीटर निवासी पप्पू पुत्र राजेंद्र मकान का काम कर रहे थे, इस बीच अचानक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई। जिससे दोनों श्रमिक काफी ऊंचाई से जमीन पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गये।
उक्त अचानक हुई घटना को देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, मकानस्वामी द्वारा तुरन्त ही 108 आपातकालीन सेवा की मदद से उपचार के लिए हल्द्वानी स्थित डॉ0. सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने फईम को मृत घोषित कर दिया, जबकि पप्पू का अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक व घायल के परिवारजनों को दे दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440