संस्कृत मास महोत्सव पर ऑनलाइन प्रतियोगिता और संस्कृत विद्वत गोष्ठी का आयोजन, प्रतिभागी कर सकते हैं 24 तक पंजीकरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखण्ड सरकार) के तत्वावधान में संस्कृत- मास महोत्सव के उपलक्ष में जनपद नैनीताल में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं एवं संस्कृत विद्वत् गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन एकल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, प्रतिभागी 24 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद संयोजक डॉ0 चंद्रप्रकाश उप्रेती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म पर अपना पंजीकरण 24 अगस्त की रात 12 बजे तक कर सकते हैं और 27 अगस्त तक अपना न्यूनतम 2 मिनट और अधिकतम 4 मिनट का वीडियो उस ग्रुप पर डालना होगा। उन्होंने बताया कि वीडियो को निर्णायकों के द्वारा 75 अंक दिए जाएंगे, साथ ही वीडियो को फेसबुक पेज पर अपलोड भी किया जाएगा। फेसबुक पर वीडियो के दर्शकों के देखने की संख्या के आधार पर भी 25 अंक प्रदान किए जाएंगे।
डॉ0 उप्रेती ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 700 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाग की को 500 रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 300 रुपये तथा दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकल संस्कृत स्तोत्र प्रतियोगिता, एकल संस्कृत गीत प्रतियोगिता, एकल संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता, एकल संस्कृत वंदना गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
जनपद सह संयोजक डा0 नीरजकुमार जोशी ने बताया कि संस्कृत माह के अन्तर्गत 23 अगस्त को प्रातः 11बजे एक दिवसीय ऑनलाइन विद्वत् गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रबुद्ध विद्वानों के द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे तथा नईशिक्षा नीति में संस्कृत विषय पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी। गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से होगा जिसका लिंक https://meet.google.com/bea-tsii-zmd है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

One thought on “संस्कृत मास महोत्सव पर ऑनलाइन प्रतियोगिता और संस्कृत विद्वत गोष्ठी का आयोजन, प्रतिभागी कर सकते हैं 24 तक पंजीकरण”